बरकट्ठा. प्रखंड के कपका गांव निवासी ललधारी महतो के कनिष्ठ पुत्र और पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद के भाई बीरेंद्र प्रसाद ने दहेज मुक्त विवाह कर मिसाल पेश की है. आदर्श विवाह करने पर दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ ने पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र और पौधा देकर उनके परिवार को सम्मानित किया. संघ के जिला महामंत्री ईश्वर यादव ने कहा कि दहेज प्रथा समाज के लिए कोढ़ है. दहेज प्रथा के कारण कई बेटियों की जान चली जाती है और कई बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है. समाज से दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए सभी को आगे आना होगा, तभी दहेज नामक जहर समाज से मिट सकता है. उन्होंने निदेशक सत्येंद्र प्रसाद को अपने भाई का दहेज मुक्त विवाह करने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में लोगों की मानसिकता बदलेगी और दहेज प्रथा पर लगाम लगेगा. संघ की ओर से 22 जून को विष्णुगढ़ में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया गया. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है