बरकट्ठा. भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बरकट्ठा कार्यालय में आयोजित किया गया. अध्यक्षता बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव ने की. संचालन सूर्यदेव प्रसाद मंडल टिंकू ने किया. मुख्य अतिथि हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, बेड़ोकला मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, चलकुशा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की. सम्मेलन आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर आयोजित किया गया. प्रदीप प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन-जन का संकल्प और राष्ट्र पुनर्निर्माण का आंदोलन बन चुका है. उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर तभी बन सकता है जब हर गांव, हर शहर और हर परिवार आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हो. विधायक अमित यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किये गये स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ग्रामीण से लेकर शहर तक आत्मनिर्भरता की भावना को नयी ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष टुकलाल नायक, राजेंद्र प्रसाद, मुखिया सुमन कुमार, रीतलाल प्रसाद, अशोक वर्णवाल, छोटेलाल मेहता, अनिल कुमार आजाद, इंद्रदेव यादव, श्याम किशोर सिंह, अशोक यादव, पूर्व मुखिया सरयू यादव, दिलीप मंडल, बीरेंद्र शर्मा, छोटू प्रसाद, राजकुमार मंडल, जीवन यादव, लगन साव, सन्नी कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

