पदमा. सूर्यपूरा पैक्स लिमिटेड पदमा में 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर गेहूं एवं सरसों बीज वितरण का शुभारंभ जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता ने किया. इस केंद्र में किसानों को गेहूं का बीज 19.47 रुपये प्रति किलो और सरसों का बीच 51.45 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जायेगा. 40 किलो गेहूं बीज का पैकेट 800 रुपये में उपलब्ध है. श्री मेहता ने कहा कि सूर्यपुरा पैक्स किसानों के हित में समय पर बीज उपलब्ध कराकर वर्षों से बेहतर काम करता आया है. किसान यहां से उचित मूल्य पर बीज लें और समय पर बीज खेतों में रोप कर अच्छी फसल उगाने का काम करें. मौके पर पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मेहता, प्रबंधक परमेश्वर प्रसाद मेहता, खेमलाल साव, किशोरी मेहता, प्रेमा देवी मेहता, सनी सिंह, रूबी, सूर्यनारायण महथा, टिकेश्वर महथा, गिरधारीलाल महथा सहित पैक्स समिति के सदस्य एवं प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये किसान उपस्थित थे.
गो तस्करी मामले में एक हिरासत में
दारू. दारू पुलिस ने गो तस्करी मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटना बढ़ गयी है. इस संबंध में जरगा गांव के कई लोगों ने मवेशी चोरी होने से संबंधित शिकायत दारू थाना में दर्ज करायी थी. थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन ने इसे गंभीरता से लेते हुए छापामारी अभियान चलाया अौर इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

