हजारीबाग. रामगढ़-हजारीबाग एनएच 33 फोरलेन पर मासीपीढ़ी के समीप बुधवार की शाम करीब चार बजे एक स्कॉर्पियो वाहन (जेएच02एके-6848) डिवाइडर से टकराकर पलट गया. जिससे इसमें सवार चार लोगों को मामूली चोटें आयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. मुफ्फसिल पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो रामगढ़ की ओर से हजारीबाग जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फोरलेन में सर्विस रोड और नाली निर्माण का कार्य चल रहा है. काम करा रहे संवेदकों ने सर्विस रोड निर्माण के लिए सड़क के किनारे खुदाई की है. इससे दुर्घटना न हो इसके लिए विभाग की ओर से बैरिकेडिंग की गयी है. जिससे सड़क संकीर्ण हो गयी है. वाहनों को ओवरटेक किये जाने के कारण ऐसी दुर्घटना देखी जा रही है.
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
बरकट्ठा. थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजरा मोड़ से पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा. बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर का चेसिस नंबर एनएचएन30370जेडजेबी416806 तथा इंजन नंबर एस325जे33887 है. जबकि ट्रैक्टर का चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर में अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन किया जा रहा था. इस बाबत बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

