हजारीबाग. शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 13 नवंबर को किया जायेगा. यह प्रदर्शनी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में लगेगी. प्राचार्य आकाश कुमार ने सोमवार को बताया कि विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में सभी 16 प्रखंड के कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थी शामिल होंगे. प्रदर्शनी में विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान पर आधारित मॉडल की प्रस्तुति विद्यार्थियों की ओर से सुनिश्चित की गयी है. एक प्रखंड से चार मॉडल का चयन किया गया है. एक मॉडल में आठ विद्यार्थी शामिल रहेंगे. जिला स्तर पर 64 मॉडल की प्रस्तुति होगी. इसकी देखरेख के लिए गाइड शिक्षकों को जवाबदेह बनाया गया है. एक दिवसीय प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से लगेगी. इसकी तैयारी को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश मिला है. शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त एवं निजी स्कूलों में कार्यरत संबंधित विषय से जुड़े 15 से अधिक शिक्षकों को जज के लिए चयन किया गया है.
सेालर लैंप वितरण का ग्रामीणों ने किया विरोध
केरेडारी. कोल माइंस के अधिकारियों का बेलतू गांव के ग्रामीणों ने विरोध किया. अधिकारी बेलतू गांव में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच सोलर लैंप वितरित करने आये थे, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए उन्हें वापस कर दिया. ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि किसी भी दस्तावेज में बेलतू गांव के ग्रामीण सहमति नहीं देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

