6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन ने विद्यार्थियों के बीच एक लाख की छात्रवृति बांटी

ओपेन क्विज में उमड़ा विद्यार्थियों का जनसैलाब

हजारीबाग. शिक्षा के प्रति समर्पित स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन ने तीसरी बार भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया. समारोह रविवार को शहर के गांधी मैदान मटवारी में हुआ. इसमें हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, लातेहार एवं पलामू जिले के दो हजार से अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. दो विद्यार्थी को एक लाख की छात्रवृत्ति, चार को कंप्यूटर, चार को एंड्राइड मोबाइल, चार को डिजिटल वॉच, 50 को बैग एवं दो हजार प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक लेखक बिपिन कुमार, अतिरिक्त निदेशक पंकज कुमार एवं उपस्थित अतिथियों के हाथों दिया गया. इससे पूर्व फाउंडेशन के संस्थापक बिपिन कुमार की माता लक्ष्मी देवी एवं पिता रामनाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संचालन शिक्षक दीपेंद्र कुमार दीप एवं जितेंद्र कुमार ने किया. बिपिन कुमार ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का स्वागत उपहार देकर किया. कहा कि हम और हमारा फाउंडेशन विद्यार्थियों और शिक्षा के प्रति समर्पित है. यह सिर्फ पुरस्कार बांटने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह शिक्षा के प्रति नया आंदोलन है. समारोह को पंकज साव, कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान ओपेन क्विज का आयोजन किया गया. इसमें सही जवाब देनेवाले 50 विद्यार्थियों को बैग देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में डॉ प्रकाश कुमार, जेपी जैन, सुदेश कुमार, जैनेंद्र कुमार, महादेव साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

13 केंद्रों पर ली थी झारखंड ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा

ज्ञात हो कि फाउंडेशन के सौजन्य से पिछले 12 अक्तूबर को हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, लातेहार एवं पलामू के कुल 13 केंद्रों पर झारखंड ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में वर्ग छह से बारहवीं तक के हजारों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इसमें अव्वल दो हजार से अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए समारोह आयोजित की गयी.

इन्हें मिली एक लाख की छात्रवृत्ति :

पलक प्रिया (ज्ञानोदय विकास स्कूल, बड़कागांव), अंजली कुमारी (जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा, हज़ारीबाग).

चार को मिला कंप्यूटर :

दीपांशु शर्मा (दिलीप सेंट्रल एकेडमी, मांडू), शिवलोक कुमार (एंजेल्स पब्लिक स्कूल सिरसी), समर्पित गर्ग (उत्क्रमित प्लस टू उवि दुवारी), दीपक कुमार (एसएस प्लस टू स्कूल, हरली).

चार को मिला एंड्रॉयड मोबाइल :

सुधांशु राज (होली विद्यार्जन स्कूल, सुरजपुरा), रौशन कुमार (जवाहर नवोदय विद्यालय, बोंगा, हजारीबाग), शिवानी कुमारी सिंह (एसएस प्लस टू स्कूल टंडवा), आदर्श कुमार (उत्क्रमित उवि दुवारी).

चार को मिला डिजिटल वॉच :

सुधांशु राज (होली विद्यार्जन स्कूल, सूरजपुरा), साहिल कुमार गुप्ता (डीएवी पब्लिक स्कूल, टंडवा), अनन्या राज (ज्ञानोदय विकास स्कूल, बड़कागांव), शबाना परवीन (कौटिल्या महिला महाविद्यालय बड़कागांव)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel