11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में सरदार 150 यूनिटी मार्च

राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल का योगदान अद्वितीय : सांसद

हजारीबाग. लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को विकसित भारत पदयात्रा का आयोजन किया गया. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने माय भारत के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत विभावि सभागार में हुई. मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने सरदार पटेल और विनोबा भावे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा, डीडीसी इस्तियाक अहमद समेत कई लोग उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत पौधा व अंगवस्त्र देकर किया गया. सभागार में अखंड भारत थीम पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस छात्रों ने लघु नाटिका और सांस्कृतिक लोक नृत्यों के माध्यम से भारत की विविधता में एकता की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने भाग लिया. सांसद और अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर विश्वविद्यालय परिसर से पदयात्रा को रवाना किया. सैकड़ों युवक-युवतियां तिरंगा लहराते हुए शहर के मार्गों से गुजरते हुए यूनिटी मार्च में शामिल हुए. मौके पर सांसद ने कहा कि रियासतों के एकीकरण और राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल का योगदान अद्वितीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel