20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम को मिली बीसीसीआइ टूर्नामेंट की मेजबानी

हजारीबाग के क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय

हजारीबाग. संजय सिंह वेल्स ग्राउंड क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आठ से 11 दिसंबर 2025 तक कूच बिहार ट्रॉफी का आयोजन होगा. इसमें झारखंड और केरल आमने-सामने होंगे. इसके लिए नये टर्फ विकेट, वीडियो प्लेटफॉर्म, ड्रेसिंग रूम विस्तार, मेडिकल सुविधा और आवास व्यवस्था को उन्नत किया जा रहा है. यह जानकारी सांसद मनीष जायसवाल ने दी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय लिखने को तैयार है. उन्होंने हजारीबाग के क्रिकेट प्रेमियों से अपील की है कि मैच में बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ायें. वर्ष 2017 से पहले यह मैदान बदहाल थी. विधायक निधि से 25 लाख रुपये देकर मैदान के विकास की नींव रखी गयी. इसके बाद उच्च गुणवत्ता वाले घास, प्रोफेशनल टर्फ विकेट, फेंसिंग, साइड स्क्रीन, पवेलियन तथा दो दर्शक दीर्घाओं का निर्माण किया गया. फ्लड लाइट की स्थापना से मैदान नाइट टूर्नामेंट के योग्य बना. सांसद ने कहा कि वर्षों की मेहनत का परिणाम है कि 17 जुलाई 2025 को बीसीसीआइ निरीक्षण टीम ने स्टेडियम को घरेलू मैचों के योग्य पाया. बीते वर्षों में यहां कई राज्य स्तरीय टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित हुए हैं. हजारीबाग के कई खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग की राज्य टीमों में जगह बनायी है. सांसद ने कहा कि अगला लक्ष्य अब रणजी ट्रॉफी की मेजबानी और स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ट क्रिकेट केंद्र बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel