बरकट्ठा. बरकट्ठा-बगोदर मार्ग के बीच जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे गोरहर थाना क्षेत्र में हुई. हादसे में ग्राम अबगील नोरहाट, नवादा, बिहार निवासी संतोष कुमार यादव (29 वर्ष, पिता समरजन यादव) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गोरहर थाना पुलिस तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले गयी. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़-बगोदर रोड में चौथा के पास 26 नवंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जमुना यादव (पिता खेदन यादव), ग्राम हेठली बोदरा की गुरुवार को मौत हो गयी. ज्ञात हो कि वह बगोदर कुछ सामान लाने गया था. लौटने के दौरान चौथा में उतरकर रोड पार कर रहा था. इसी बीच एक टेंपो ने उसे चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह प्रवासी मजदूर था. एक सप्ताह पूर्व मुंबई से लौटा था. वह अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी व एक बेटा को छोड़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

