21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरही अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने रविशंकर

सचिव चुने गये राजकुमार प्रसाद

बरही. बरही अनुमंडल अधिवक्ता संघ का चुनाव शनिवार को बरही कोर्ट परिसर में हुआ. अध्यक्ष पद पर रविशंकर निर्वाचित हुए. उन्हें 23 जबकि प्रतिद्वंद्वी सुखदेव शर्मा को 17 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर उदय कुमार सिन्हा निर्विरोध निर्वाचित हुए. सचिव पद पर राजकुमार प्रसाद ने जीत दर्ज की. उन्हें 26 वोट मिले. जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी झारखंडी शाह को 13 वोट मिले. संयुक्त सचिव पद पर रामचंद्र साहू 21 वोट पाकर निर्वाचित हुए. कोषाध्यक्ष राधेलाल चौधरी को 27 और राजेश चौधरी को 12 वोट मिले. कार्यकारिणी सदस्य पद पर बैजनाथ प्रसाद, रामकृत सिंह, सुजीत कुमार, श्याम कुमार, सुशील कुमार सिंह व रामचंद्र चौधरी निर्वाचित हुए. निर्वाची पदाधिकारी सौरभ सिन्हा, सत्यशरण प्रसाद व गोविंद पंडित थे. चुनाव झारखंड स्टेट बर काउंसिल के पर्यवेक्षक परमेश्वर मंडल की उपस्थिति में संपन्न हुआ. उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बताया. चुनाव परिणाम घोषणा के मौके पऱ आशीष कुमार ओझा, अनुज कुमार दास, अनुज यादव, कुंजल साहू, मोहित कुमार, प्रभात कुमार, रामचंद्र चौधरी, सुनील कुमार दत्ता, मो इरफान, कुमारी प्रभा, अनुज कुमार सहित अधिवक्ता मौजूद थे.

लोयोला स्कूल में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता

हजारीबाग. लोयोला स्कूल, सीतागढ़ा में दीपावली के अवसर पर रंगोली और दीया बनाओ प्रतियोगिता हुई. इसमें नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों ने भाग लिया. जबकि छठी से दसवीं के बच्चों ने रंगोली बनायी. जज सिस्टर जयसीला, सरोज एफबीएस और ग्रेस पॉल ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की. प्राचार्य ने अध्यापकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूल के कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel