23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ख्रीस्त राजा के पर्व पर निकली शोभायात्रा

महागिरजाघर हजारीबाग में पवित्र मिस्सा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

हजारीबाग. प्रभु का रूपांतरण महागिरजाघर हजारीबाग में कैथोलिक समुदाय ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र मिस्सा से हुआ. बिशप आनंद जोजो के साथ पल्ली पुरोहित और अन्य 10 पुरोहितों ने पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर के राज्य का कभी अंत नहीं होता. वे हमारे दिलों में हमेशा रहते हैं. इसके बाद ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें वाहन पर सवार कैथोलिक धर्माध्यक्ष बिशप आनंद जोजो हाथ में पवित्र सेक्रामेंत लिये हुए थे. दिन के 11 बजे शोभायात्रा महागिरजाघर से पीटीसी चौक होते हुए हॉलीक्रॉस के संत माइकल मूक-बधिर स्कूल जाकर सभा में तब्दील हो गयी. जहां यूखरिस्त की आराधना के साथ सभा समाप्त हुई. हॉलीक्रॉस की धर्म बहनों ने प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की. सभी धर्म बहनें प्रभु यीशु का जयकारा लगा रही थीं. धन्यवाद ज्ञापन सिलास भेंगरा ने किया. शोभायात्रा के दौरान ख्रीस्त राजा के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा. आयोजन को सफल बनाने में कैथोलिक सभा के अध्यक्ष पीटर पॉल टोप्पो, सभा के सक्रिय सदस्य, महिला संग की सभानेत्री, सदस्य व युवा संग के सदस्यों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel