18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली आज, घर-घर में दीपोत्सव की तैयारी

शहर के बाजारों में रही रौनक, उमड़ी खरीदारों की भीड़, मिठाइयों की जोरदार बिक्री

हजारीबाग. दीपों का त्योहार दीपावली सोमवार को मनायी जायेगी. इस अवसर पर घर-घर में धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा जायेगी. दीपावली को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है. रविवार को भी हजारीबाग के बाजार में रौनक रही. लोगों ने पूजा सामग्री व सजावटी सामानों की जमकर खरीदारी की. शहरवासी अपने घरों की साफ-सफाई पूरी कर लक्ष्मी-गणेश की पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी रोशनी और छोटे-छोटे बल्बों से सजाया गया है. पटाखे, घर की सजावट के सामान बेचने वाले दुकान, पूजा सामग्री बेचने वाले स्टॉल, मिठाई दुकान में दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही.

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 7:08 से 8.18 तक

बीडी जायसवाल इंटर कॉलेज के प्राध्यापक सह आचार्य डॉ अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि इस वर्ष लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त प्रदोष युक्त स्थल लग्न में शाम 5 बजकर 51 मिनट से रात 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. द्वितीय लग्न रात्रि 7 बजकर 18 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक तथा सिंह लग्न मध्यरात्रि 1 बजकर 48 मिनट से 4 बजे तक रहेगा. चर चौघड़िया का समय शाम 5 बजकर 51 मिनट से रात 7 बजकर 26 मिनट तक शुभ माना गया है. लाभ का चौघड़िया रात्रि 10 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 12 मिनट तक तथा अमृत चौघड़िया मध्यरात्रि 1 बजकर 48 मिनट से 4 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. इस अवधि में वृष एवं कुंभ लग्न स्थिर होने से व्यापार और पूजन दोनों के लिए यह समय अत्यंत शुभ माना गया है.

त्योहार को लेकर जिला प्रशासन चौकस

दीपावली शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं. 21 अक्तूबर तक सभी थाना क्षेत्रों में निगरानी रखने के आदेश दिये गये हैं. अवैध पटाखों के भंडारण एवं बिक्री पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. पटाखा विक्रेताओं को निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष बलों की तैनाती की गयी है. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अनुशासन बनाये रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.

मिठाई की दुकानों में खास रौनक

दीपावली पर मिठाइयों की भी खास रौनक देखने को मिल रही है. बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शीतल स्वीट्स के संचालक संजय गोप ने बताया कि इस बार मिठाइयों में शुद्धता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है. मौसम अनुकूल रहने से बिक्री भी अच्छी हो रही है.

बाजार में 200 से 1200 रुपये किलो तक की मिठाई

बाजार में मोतीचूर लड्डू 200 रुपये प्रति किलो, बेसन लड्डू 300 रुपये, घी लड्डू 500 रुपये, शुगर फ्री काजू कतली 1200 रुपये किलो, काजू बर्फी 900 रुपये, नारियल लड्डू 700 रुपये, खोवा मिठाई 400 रुपये, काजू गजक 1200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, गिफ्ट पैक 500 से 1000 रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel