23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव बाद राजनीतिक दल पिछड़ों को छलते हैं : मंच

हजारीबाग अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच की बैठक रविवार को जैन भवन में हुई.

हजारीबाग. हजारीबाग अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच की बैठक रविवार को जैन भवन में हुई. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी व संचालन महामंत्री छेदी ठाकुर ने किया. सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार चुनाव के समय पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की बात करती है, लेकिन चुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल छलने का काम करती है. उन्होंने झारखंड सरकार से एनेक्शन एक में 15 प्रतिशत और एनेक्शन दो में 12 प्रतिशत कुल 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की है. तेली समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए गैरमजरूआ जमीन का रसीद निर्गत कर खरीद बिक्री के पूर्व स्थिति को बहाल करें. लेकिन वर्तमान सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं ले रही है. महामंत्री छेदी ठाकुर ने गैर आदिवासियों को सीएनटी एक्ट से मुक्त करने की मांग की. उन्होंने प्रशासन से सीएनटी एक्ट जमीन के परमिशन में हो रही परेशानी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कही. मंच के उपाध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी ने बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी अत्यंत पिछड़ा आयोग के गठन करने की मांग की. मालाकार समाज के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र भगत ने जिला प्रशासन से सभी ब्लॉक और थानों में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात कही. बैठक को महिला मंच की अध्यक्ष रेणुका साहू, उमेश राणा, कपिल विश्वकर्मा, पप्पू प्रजापति, कृष्णा राणा, कपिल विश्वकर्मा, महेंद्र ठाकुर व विनोद भगत ने भी संबोधित किया. बैठक में राकेश वर्मा, अनिल साव, नरेंद्र शर्मा, रामदेव ठाकुर, रामस्वरूप ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, नारायण साव, अशोक ठाकुर, विकास वर्मा, दुर्गा राम चंद्रवंशी, कृष्ण शर्मा, शैलेश ठाकुर, अर्जुन शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, संतोष ठाकुर समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel