हजारीबाग. कर्जन ग्राउंड में रविवार को 10वीं जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किया गया. मिनी, जूनियर और कंपाउंड सीनियर वर्ग में 20 से 50 मीटर दूरी तक की विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह में जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा मुख्य अतिथि थे. इसके अलावा चंदेश्वर दास, अजित साहू, गोपाल प्रसाद, थाना प्रभारी अजित कुमार, जिला तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग तीरंदाजी का उभरता हुआ केंद्र है. यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायेंगे. उन्होंने कहा कि जिला ओलंपिक संघ खिलाड़ियों को संसाधन व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए प्रशिक्षकों और आयोजकों को धन्यवाद दिया.
इन खिलाड़ियों ने पदक जीते :
प्रतियोगिता में ज्योति बाला, रानी कुमारी, अमन कुमार, रुपेंद्र कुमार तुरी, सोनिया कुमारी, अभय कुमार यादव, जिज्ञासु रंजन, परिष्मा सिन्हा, सुवित कुमार, सपना कुमारी, मनीषा कुमारी, फुलमती कुमारी और रियान अख्तर समेत कई खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में पदक जीते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

