हजारीबाग. मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र द्वारा संचालित 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई (अनुसूचित जाति) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन चौपारण प्रखंड के पांडेबारा गांव में हुआ. इस प्रशिक्षण में 20 अनुसूचित जाति महिलाओं ने भाग लिया. समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आधुनिक सिलाई-कढ़ाई तकनीक, डिज़ाइनिंग, गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग व विपणन की जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है. प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को टूलकिट उपलब्ध कराया गया. महिलाओं को ब्लाउज, पेटीकोट, सूट, शर्ट–पैंट सहित कढ़ाई की तकनीक सिखायी गयी. समापन समारोह में जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी, सचिव शर्मिला मिश्रा, डिजाइनर नेहा झा, पूर्व मुखिया विनोद पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देगा. प्रशिक्षित महिलाओं को वर्क ऑर्डर एवं मेलों में भागीदारी का अवसर मिलेगा. साथ ही, चौपारण में सिलाई–कढ़ाई लघु उत्पादन इकाई स्थापित करने की योजना भी साझा की गयी.
अपहरण मामले का आरोपी रांची से गिरफ्तार
हजारीबाग. लोहसिंघना पुलिस ने अपहरण मामले के एक आरोपी को रांची से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी रांची कांके डैम साइड निवासी संजीव सिंह है. वह रामकिशोर सावंत अपहरण मामले का वांछित है. इस मामले के पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

