हजारीबाग. छठ महापर्व पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे, इसे लेकर जिला प्रशासन ने शहर के कई मार्गों में बैरिकेंडिंग, ड्रापगेट व पार्किंग स्थल बनाये हैं. जिला एवं पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि छठ घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों में चार पहिया, तीन पहिया व दो पहिया वाहन को चिह्नित पार्किंग स्थल पर ही पार्क कर घाट तक पैदल जायें. झील छठ घाट जानेवाले व्रतियों व श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए इस्लामिया स्कूल मैदान, पुराना समाहरणालय के पास, रेडक्रॉस भवन परिसर, जिला स्कूल मैदान, सीआरपीएफ आवास गेट के सामने, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, त्रिमूर्ति चौक एवं डीवीसी से त्रिमूर्ति चौक के बीच पार्किंग स्थल बनाया गया है. वहीं छठ तालाब छठ घाट जानेवालों के लिए केशव हॉल के सामने सदर अस्पताल के पहला गेट के सामने, बुढ़वा महादेव मंदिर के सामने पार्किंग चिह्नित है.
इन मार्गों में लगेंगे बैरिकेडिंग व बैरियर-ड्राप गेट :
जामा मस्जिद रोड, कॉलटेक्स चौक, लक्ष्मी पेट्रोल पंप, पूजा रेस्टूरेंट, बुढ़वा महादेव चौक, जिला स्कूल मार्ग, कमिश्नर आवास के पास, इंदिरा गांधी विद्यालय मोड़, मेन रोड कालीबाड़ी चौक, उपायुक्त आवास के पास, पानी टंकी अन्नदा चौक, केशव हॉल, पटेल चौक, अन्नदा चौक से कालीबाड़ी जानेवाले रास्ते पर, कांग्रेस चौक, सीआरपीएफ आवास गेट के सामने, जेल सुपरिटेंडेंट आवास के सामने, पुलिस क्लब से झील जानेवाले दोनों मार्ग में बैरियर एवं ड्रॉप गेट लगाये जायेंगे.गहरे जलाशयों में सुरक्षा के इंतजाम
सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि शहर व आसपास के गहरे छठ घाटों में व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. झील में नाव, ट्यूब, रस्सी व गोताखोरों की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे छठ तालाब घाट, बुढ़वा महादेव मीठा तालाब छठ घाट, हुरहुरू तालाब छठ घाट, खजांची तालाब छठ घाट में ट्युब, रस्सी की व्यवस्था संबंधित थाना व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर करेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण तालाबों व जलाशयों में भी संबंधित थाना व स्थानीय जन प्रतिनिधि सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने में अपनी भूमिका निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

