हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव सह अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चेतलाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक बजरंग लाल खेतान, सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, सदस्या ऋचा प्रिया सिन्हा, बबीता देवी एवं संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. राजमाता अहिल्याबाई होलकर एवं नोबेल पुरस्कार विजेता सीवी रमन के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. वरिष्ठ आचार्य मनोज कुमार पांडे अतिथियों का परिचय कराया. विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ने कहा कि वार्षिकोत्सव में किसी भी विद्यालय के एक साल की उपलब्धियों की जानकारी दी जाती है. अभिभावक सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच संवाद स्थापित कर भैया-बहनों की बेहतरी के लिए कार्य करना है. अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता के बाल वर्ग में प्रथम कक्षा सप्तम की बहन माही कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर तथा उनके अभिभावक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है