18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापामारी और गश्ती तेज करने का आदेश

एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक

हजारीबाग. एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को पुलिस सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान अपराधियों को गिरफ्तार करनेवाले पुलिस अधिकारियों को उन्होंने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने सभी थानेदारों को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामारी करने, सूचना तंत्र मजबूत करने, क्षेत्र में नियमित गश्ती करने और जेल से निकले अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. वर्ष 2025 के पूर्व लंबित कांडों का तत्काल निष्पादन करने को कहा. जमानती और गैरजमानती वारंट, इश्तेहार तथा कुर्की जब्ती की कार्रवाई अभियान चलाकर पूरा करने का निर्देश दिया. नशाखोरी के पदार्थों की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोहों, संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए एवं एनएसए के तहत कार्रवाई करने को कहा. थाना में लंबित साइबर अपराध संबंधित कांडों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

अक्तूबर माह में विभिन्न थानों में कुल 364 मामले दर्ज

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि जिले में विशेष और सामान्य मामलों के कुल 364 कांड विभिन्न थानों में दर्ज किये गये हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अक्तूबर 2025 व इसके पूर्व के लंबित 939 विशेष और सामान्य मामलों का निष्पादन किया है. उन्होंने बताया कि जिले में सबसे अधिक 127 मामले बरही पुलिस अनुमंडल के विभिन्न थानों में दर्ज किये गये हैं. सदर पुलिस अनुमंडल में 90 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं बड़कागांव पुलिस अनुमंडल में 45 मामले, विष्णुगढ़ पुलिस अनुमंडल में 45 मामले और अपर पुलिस मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न थानों में 51 कांड अंकित किये गये हैं. महिला थाना में पांच तथा एससी एसटी थाना में छह मामले दर्ज किये गये हैं.

लूटकांड का 24 घंटे के अंदर उदभेदन करनेवाले सम्मानित

हजारीबाग जिले के बरही चौक स्थित जय माता दी ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन किया था. इस बड़ी कार्रवाई में शामिल एएसपी अमित कुमार, बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बरही थाना प्रभारी बिनोद कुमार, इंसपेक्टर चंद्रशेखर कुमार, सरोज सिंह चौधरी, नीतिश कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, सुमित साव, सुशील कुमार, राजबल्लभ कुमार, नरेंद्र कुमार पांडेय, सौरव कुमार, सुरजीत चौधरी, दीपक कुमार, रूपलाल यादव, बादल कुमार हेंब्रम, बादल महतो, संजय यादव, नीरज कुमार सिंह और विवेक कुमार के अलावा तकनीकी शाखा के पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बल के जवानों को भी सम्मानित किया गया. वहीं 20वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले एसआइ कुणाल किशोर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel