इचाक. थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव निवासी आदित्य राज (20 वर्ष, पिता राजेंद्र कुमार मेहता) की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. घटना रविवार की दोपहर करीब तीन बजे की है. ग्रामीणों ने बताया कि आदित्य राज गांव के ही अनुराग यादव (पिता बलदेव यादव) एवं बोंगा गांव के आर्यंस कुमार के साथ सिझुआ गांव के निचली तालाब में नहाने के लिए गया था. तीनों तैरना नहीं जानते थे. बताया जा रहा है कि तालाब में पानी अधिक था, जिस कारण अनुराग यादव एवं आर्यंस कुमार डूबने लगे. आदित्य दोनों को बचाने की कोशिश करने लगा. इसी क्रम ने उक्त दोनों युवक किसी तरह तालाब से निकल गये पर आदित्य गहरे पानी में डूब गया. उक्त दोनों युवकों के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े एवं आदित्य को बेहोशी की हालत में तालाब से निकाला. स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार मेहता व परिजन उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. आदित्य दो भाइयों में बड़ा था. इधर, जवान बेटे की मौत से पिता राजेंद्र प्रसाद मेहता, माता ललिता देवी समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

