4 हैज201में- मोरांगी तालाब मे लगी भीड 4हैज202में- शव निकालते गोताखोर हजारीबाग. जिले के मोरांगी गांव में करमा पूजा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सूरज राम (45 वर्ष), पिता मोती राम की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. गुरुवार सुबह 9:15 बजे ग्रामीण करमा डाली विसर्जन के लिए तालाब पहुंचे थे. इसी दौरान सूरज राम तालाब में उतरे और गहरायी में चले जाने के कारण डूब गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गयी. पुलिस ने तत्काल चौपारण से गोताखोरों की टीम बुलवायी. पांच सदस्यीय गोताखोर दल ने छह घंटे की मशक्कत के बाद सूरज राम का शव तालाब से बाहर निकाला. मुफस्सिल थाना प्रभारी रोशन कुमार वर्णवाल ने बताया कि ग्रामीणों के असफल प्रयास के बाद गोताखोरों को बुलाया गया, जिन्होंने शव को खोजकर बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर सीओ आशुतोष, मोरांगी मुखिया दयामणी टोप्पो, पूर्व मुखिया चौधरी प्रसाद साहु, परमेश्वर साव, रोहित राम, कजरू राम, गुलाब कुमार समेत कई लोग मौके पर पहुंचे. मृतक सूरज राम अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

