बरही. बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को मलकोको पंचायत के पहारपुर टोला से एक व्यक्ति को देसी कट्टा और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति विश्वनाथ रविदास (पिता स्व बाबूलाल रविदास) को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी.
फरार अभियुक्त गिरफ्तार
बड़कागांव. पुलिस ने फरार अभियुक्त महेश साव (पिता रघुनंदन साव) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. महेश साव पर बड़कागांव थाना में कांड संख्या 131/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज थी. वह बड़कागांव के पंकरी बरवाडीह का रहने वाला है. थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार वारंटी की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.लकड़ी लदा ट्रक जब्त, चालक फरार
इचाक. इचाक पुलिस ने अवैध तरीके से लकड़ी ले जा रहे ट्रक (यूपी57टी-3401) को जब्त किया है. इस संबंध में कांड संख्या 70/25 भादवि की धारा 303 (2)/ 317 (2) / 3 (5) भारतीय न्याय संहिता और 33 वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि लकड़ी लदा ट्रक अलौंजा गांव से इचाक की ओर आ रहा था. बरवां गांव के पास से ट्रक को जब्त किया गया है. पुलिस को देखते ही ट्रक चालक व लकड़ी तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है