11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहाने के दौरान बराकर की तेज धार में बही वृद्ध महिला, शव मिला

कोल्हुआकला पंचायत के ग्राम बेरिसाल की सुगिया देवी (75 वर्ष, पति स्व कल्लू यादव) की बराकर नदी में नहाने के क्रम में डूब जाने से मौत हो गयी. घटना 14 जनवरी की है.

बरही. कोल्हुआकला पंचायत के ग्राम बेरिसाल की सुगिया देवी (75 वर्ष, पति स्व कल्लू यादव) की बराकर नदी में नहाने के क्रम में डूब जाने से मौत हो गयी. घटना 14 जनवरी की है. शव गुरुवार को बरामद किया गया. बरही पुलिस ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका सुगिया देवी 14 जनवरी की शाम करीब चार बजे गांव होते बराकर नदी के पनघटवा घाट पर नहाने गयी थी. उधर शौच के लिए गयी मंगल व इंद्रदेव ने देखा कि कुछ ही समय पहले मृतका नहाने के लिए कपड़े उतार रही थी. अचानक गायब हो गयी है. उसके कपड़ा किनारे पर पड़ा था. उन्होंने इधर उधर नजर दौड़ायी. वह दिखाई नहीं पड़ी तो शक हुआ. नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया होगा और वह नदी की तेज धार में बह गयी. दोनों दौड़ कर गांव पहुंचे व मृतका के बड़े बेटे राजेंद्र यादव को जानकारी दी. बेटा राजेंद्र यादव कुछ लोगों को साथ पनघटवा घाट पहुंचे व बराकर नदी में उतर कर ढूंढ़ने लगे. बराकर की बहाव बहुत तेज था. डीवीसी डैम प्रबंधन को मामला बताकर बांध का वाटर डिस्चार्ज गेट को बंद कराकर शाम तक ढूंढने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली. अगले दिन गुरुवार को मृतका का शव कुछ किमी आगे भंडारो के पास बराकर के किनारे पड़ी मिली. भंडारो के लोगों ने शव को देखा. सूचना मिलने पर परिजन भंडारो गये व शव की पहचान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel