23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव के नौ तीरंदाजों का चयन

राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता

बड़कागांव. राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बड़कागांव प्रखंड के नौ खिलाड़ियों का चयन हुआ है. ये सभी खिलाड़ी जमशेदपुर के जेआरडी खेल परिसर में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इन खिलाड़ियों का चयन आठ नवंबर को कर्जन ग्राउंड हजारीबाग के तीरंदाजी मैदान में आयोजित एक दिवसीय जिलास्तरीय स्टेट सेलेक्शन ट्रायल में हुआ. इस प्रतियोगिता के लिए हजारीबाग से 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें से नौ बड़कागांव के हैं. इनमें पांच लड़के व चार लड़कियां हैं. इन खिलाड़ियों को निखारने में आर्चरी शिक्षक दुर्गेश कुमार एवं अमित कुमार की मुख्य भूमिका है. ये दोनों शिक्षक गुरदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आर्चरी के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देते हैं.

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

सब जूनियर बालक वर्ग रिकर्व में जिज्ञासु रंजन, सब जूनियर बालक वर्ग इंडियन राउंड में पीयूष कुमार, दिव्यांशु कुमार, अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार, सब जूनियर बालिका वर्ग इंडियन राउंड में प्रिया कुमारी, आराधना कुमारी, जूनियर बालिका वर्ग इंडियन राउंड में मनीषा कुमारी, अंबिका कुमारी का चयन हुआ है. शिक्षक अमित कुमार एवं दुर्गेश कुमार ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel