11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय शास्त्रों से प्रबंधन को नयी राह : प्रो पवन

विभावि में भारतीय परंपराओं में प्रबंधन विषय पर व्याख्यान

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को मेरू के तत्त्वावधान में नयी शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय ज्ञान परंपरा शृंखला के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया. विषय था मैनेजमेंट इन इंडियन ट्रेडिशन. मुख्य वक्ता आइआइएम त्रिचूनापल्ली के निदेशक प्रो पवन कुमार ने कहा कि श्रीमद भागवत गीता और हमारे वेदों के ज्ञान को आज के प्रबंधन एवं जीवन में व्यावहारिक रूप से जोड़ने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि भारतीय शास्त्रों में निहित मूल्य, नेतृत्व भाव और कर्मयोग की अवधारणा आधुनिक प्रबंधन को नयी दिशा दे सकती है. अध्यक्षता कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस ज्ञान का अधिकतम लाभ उठायें. विषय प्रवेश प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ मो मुख्तार आलम ने कराया. इस अवसर पर शिक्षक डॉ संजीव शर्मा, डॉ कनुप्रिया गुप्ता, डॉ मीता सिंह, डॉ सरोज रंजन, डॉ सीताराम पांडेय, डॉ आइएमबी कुजूर, डॉ आशीष आनंद, डॉ अज़हर अहमद के साथ विभिन्न विभाग के डीन, हेड, निदेशक एवं शिक्षक उपस्थित थे. प्रश्न सत्र में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये. मंच संचालन डॉ कनुप्रिया गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel