हजारीबाग. जमात इस्लामी हिंद यूनिट ने पड़ोसियों के अधिकार अभियान को लेकर शहर के कल्लू चौक में जुलूस निकाला. जुलूस में 40 से 50 महिला-पुरुष शामिल थे. महिलाओं ने स्वच्छता और इस्लाम में इसके महत्व को स्लोगन बनाकर समाज को जागरूक करने की कोशिश की. डॉ यास्मीन फारुकी, ओजैर रिज़वी, बुशरा सोलत, नौशाद कादिर, मुजम्मिल, बुशरा सोलत, बुशरा काजमी, नाजिमा यास्मीन फारूकी और कौसर जबीन ने इस अभियान के महत्व पर जोर दिया. कहा कि समाज को इसकी बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक शुरुआत है. वे पड़ोसियों और उनके अधिकारों की याददिहानी कराते रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नाज हसन और मो आयतुल्ला इरफान ने की.
महाराजा बिजली पासी की जयंती में शामिल होंगे
हजारीबाग. अखिल भारतीय पासी समाज हजारीबाग इकाई की बैठक अंबेडकर पार्क में रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने की. बताया गया कि 22 दिसंबर 2025 को महाराजा बिजली पासी की जयंती राष्ट्रीय महासम्मेलन के रूप में उत्तर प्रदेश के महाराजा बिजली पासी के किला में मनायी जा रही है. इसमें हजारीबाग से पासी समाज के अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लेंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राम चौधरी ने कहा कि पासी समाज में कई पराक्रमी राजा रहे. इसमें बिजली पासी, महाराजा सुहेलदेव पासी, महाराजा डालदेव पासी, महाराजा छीता पासी, महाराजा लाखन पासी जिसे संकलित करने की जरूरत है. 1857 की क्रांति में देश के लिए लड़ते हुए 36 अंग्रेजों को मार कर शहीद होनेवाली वीरांगना उदा देवी पासी को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. बैठक में अरुण चौधरी, भूषण चौधरी, विपुल कुमार चौधरी, जुगल चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

