23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएम कॉलेज की नयना कुमारी बनी प्रखंड टॉपर

घनश्याम महतो इंटर कॉलेज इचाक के विद्यार्थियों ने कला संकाय की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया.

इचाक. घनश्याम महतो इंटर कॉलेज इचाक के विद्यार्थियों ने कला संकाय की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. कॉलेज के 99 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. नयना कुमारी 444 अंक लाकर विद्यालय के साथ प्रखंड की टॉपर बनी, प्रिया कुमारी 438 अंक के साथ दूसरे और कोमल कुशवाहा 429 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. पूजा कुमारी 423 अंक, अमित रंजन कुमार 423 अंक, मिष्ठी कुमारी 422 अंक, जोसेफ दास 417 अंक, सचिन कुमार 412 अंक, खुशी कुमारी 410 अंक और नंदनी कुमारी 409 अंक लाकर टॉप टेन में अपनी जगह बनायी. महाविद्यालय परिसर में स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्राचार्य शंभु कुमार, सचिव विनय कुमार, शिक्षक पंकज कुमार, रत्नेश कुमार राणा, रंजन कुमार, संजीत कुमार, उमेश ठाकुर, नीलिमा कुजूर, संगम कुमारी, विनय कुमार मेहता, उर्मिला राणा, पूनम कुमारी, अजय कुमार, कुंदन कुमार, कृष्ण कुमार, दीपेंद्र कुमार, रियाज अहमद, ममता गुप्ता, मनोज कुमार और यशवंत कुमार ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की.

इंटर परीक्षा में साबिर इंटर कॉलेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

हजारीबाग. इंटरमीडिएट कला (आर्ट्स) परीक्षा में साबिर इंटर कॉलेज बनहा के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की. प्राचार्य मोहम्मद साबिर ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में 160 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें 150 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से, दस विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. कॉलेज के छात्र-छात्राएं जिन्होंने टॉप टेन में शानदार प्रदर्शन किया, उनमें शमा परवीन 369 अंक, साइमा फिरदौस 366 अंक, शिफा परवीन 359 अंक, हदीश अंसारी 356 अंक, नीरा कुमारी 355 अंक, शिफा परवीन 355 अंक, साजिया परवीन 353 अंक, तहसीन परवीन 352 अंक, नरगिस परवीन 350 अंक, मेहर परवीन 346 अंक, नेहा परवीन 343 अंक शामिल हैं. कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद साबिर एवं शिक्षिका यासमीन खातून, रुकैया परवीन, दीपिका केसरी, शिक्षक शिबली अरसलान ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कॉलेज इंटर कला की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इसका श्रेय सभी शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों की मेहनत व लगन को जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel