हजारीबाग. सांसद सामूहिक विवाह उत्सव आठ फरवरी 2026 को रामगढ़ के सिदो-कान्हू मैदान में होगा. इसमें 101 जरूरतमंद जोड़ों का विवाह कराया जायेगा. दो साल से हजारीबाग में सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन हो रहा है. 2026 में पहली बार रामगढ़ में आयोजन होगा. यह जानकारी सांसद मनीष जायसवाल ने संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन और वंचित परिवारों को सहयोग प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है. विवाह उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं. विवाह स्थल पर 101 आकर्षक मंडप बनाये जायेंगे. बारात छावनी परिषद से सांस्कृतिक झांकियों के साथ निकाली जायेगी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच म्यूजिकल फेरे कोलकाता के पंडित राघव पंडित द्वारा कराये जायेंगे. सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, मेडिकल टीम, एंबुलेंस एवं हेल्प डेस्क की विशेष व्यवस्था रहेगी. जोड़ों के चयन में दिव्यांग, अनाथ बच्चियों, अत्यंत पिछड़े, आर्थिक रूप से कमजोर और निःसहाय परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है. इससे पूर्व सांसद ने 2023 में 25 जोड़ों और 2025 में 101 जोड़ों का विवाह कराकर उन्हें साजो सामान, स्कूटी और रोजगार के साधन उपलब्ध कराये थे. सांसद ने कहा कि इस वर्ष भी सभी 101 जोड़ों को घर बसाने से लेकर रोजगार उपलब्ध कराने तक का संपूर्ण सहयोग दिया जायेगा. मौके पर विधायक प्रदीप प्रसाद, विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

