ड्रोन कैमरा से हुआ निरीक्षण हेडिंग..सभी संवेदनशील इलाकों में 500 पारा मिलिट्री फोर्स तैनात : एसपी 4हैज113में- मॉक ड्रिल करते पुलिस हजारीबाग. मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को खिरगांव चौक में पुलिस बल द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास में दर्जनों पुलिसकर्मी और फोर्स शामिल हुए. मॉक ड्रिल का नेतृत्व हजारीबाग डीसी शशि प्रकाश सिंह और एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर किया गया. मॉक ड्रिल में दिखाया गया दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल के दौरान भीड़ नियंत्रण, दंगा नियंत्रण, और अफवाहों पर नियंत्रण की रणनीतियों का अभ्यास किया गया. पुलिस बल को आंसू गैस के गोले, दंगाइयों की पहचान के लिए रंगीन पानी के छिड़काव, और तेज प्रतिक्रिया दल की तैनाती जैसी तकनीकों की जानकारी दी गयी. यह अभ्यास किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तत्परता को दर्शाता है. ड्रोन कैमरे से निगरानी एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए ड्रोन कैमरे से खिरगांव चौक से मेन रोड तक के भवनों की छतों का निरीक्षण किया गया. यह तकनीक संभावित खतरे की पहचान और निगरानी में सहायक होगी. फ्लैग मार्च से दिखा सुरक्षा का भरोसा मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च भी निकाला गया. इसमें प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, दर्जनों पुलिसकर्मी और पारा मिलिट्री फोर्स शामिल थे. फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम करना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

