हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 17 नवंबर की देर रात मोबाइल चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आयी. देर रात करीब 12:30 बजे न्यू आइसीयू वार्ड में संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को मरीजों ने पकड़ लिया. बाद में अस्पताल प्रबंधन ने उसे सदर पुलिस के हवाले कर दिया. इस वारदात से मरीजों में दहशत है. लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं व रात में वार्ड में निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक किसी संगठित मोबाइल चोर गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है. आरोपी वार्ड में मरीजों और नर्सों के बीच ऐसा भ्रम पैदा कर रहा था, मानो वह अस्पताल का कोई कर्मी हो. वह मरीजों को वार्ड कर्मचारी और नर्सों को मरीजों का अटेंडेंट बताकर अपना मेल-जोल बढ़ा रहा था.अस्पताल कर्मी बताकर मरीजों व कर्मियों पर बना रहा था भरोसा
वार्ड में भर्ती अस्थमा की मरीज ममता शर्मा ने बताया कि रात में वह सो नहीं पा रही थीं. इसी दौरान आरोपी ने सभी मरीजों पर जबरन सो जाने का दबाव बनाया. ममता ने आरोप लगाया कि युवक ने उन्हें और अन्य मरीजों को नींद की दवा देने का भी प्रयास किया, जिस पर आपत्ति जतायी गयी. कुछ देर बाद ममता और उनकी बेटी को नींद आ गयी. तभी वार्ड में मौजूद एक अटेंडेंट ने उन्हें जगाकर बताया कि एक युवक उनकी बेटी की जेब से मोबाइल निकालकर बाथरूम में घुस गया है. इसके बाद वह तुरंत बाथरूम पहुंचीं और युवक को पकड़ लिया. पहले तो उसने चोरी से इनकार किया, लेकिन थोड़ी देर बाद बेटी को उसकी जेब से अपना मोबाइल मिल गया. वार्ड में करीब दो घंटे तक हंगामा चला. मरीजों ने अस्पताल कर्मियों को सूचना दी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने युवक को नियंत्रित कर रात करीब दो बजे सदर थाने की पुलिस को सौंप दिया.इसके बाद वह तुरंत बाथरूम पहुंचीं और युवक को पकड़ लिया. पहले तो उसने चोरी से इनकार किया, लेकिन थोड़ी देर बाद बेटी को उसकी जेब से अपना मोबाइल मिल गया. वार्ड में करीब दो घंटे तक हंगामा चला. मरीजों ने अस्पताल कर्मियों को सूचना दी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने युवक को नियंत्रित कर रात करीब दो बजे सदर थाने की पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

