10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक पहुंचे यमुनियातरी, मृत बिरहोर छात्रा के परिजन से मिले

सड़क, बिजली व पानी का मामला विधानसभा में उठाने का दिया आश्वासन

चौपारण. सुदूरवर्ती क्षेत्र यमुनियातरी में तीन दिन पूर्व हुए बिरहोर छात्रा सरस्वती कुमारी की मौत के बाद रविवार को विधायक मनोज यादव उसके शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे. उन्हें ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहयोग किया. क्षेत्र में बसे बिरहोर परिवार के साथ दीपावली मनायी. बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी. जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान बिरहोरों ने विधायक के सामने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को रखा. इस पर विधायक ने आगामी विधानसभा सत्र में यमुनियातरी में बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव का मामला पुरजोर तरीके से उठाने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि यमुनियातरी में केवल आदिम जनजाति के लोग ही रहते हैं. यहां रहने वालों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए लगभग सात किलोमीटर पैदल बिहार की जंगली पगडंडी से होकर चोरदाहा पहुंचना पड़ता है. गांव तक पहुंचने के लिए कोई समुचित सड़क मार्ग नहीं है. श्री यादव बाइक पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे थे. मौके पर जिप सदस्य राकेश रंजन, रामस्वरूप पासवान, मुखिया जानकी यादव, पूर्व मुखिया सुखदेव पासवान, बैजनाथ गंझू, विकास यादव, राजकुमार यादव, कृष्णा पासवान, परमेश्वर यादव, रामबृक्ष यादव, प्रभात यादव, रंजीत प्रजापति, बंशी यादव, जग्गू यादव, सन्नी पासवान, शत्रुधन पासवान, महेश बिरहोर, गुड़िया देवी, ब्रह्मदेव बिरहोर, विजय बिरहोर, शंकर बिरहोर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel