प्रतिनिधि कटकमसांडी कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डांड़ गांव से एक नाबालिग को जबरन भागकर ले जाने का मामला कटकमसांडी थाना में दर्ज कराया गया है. मामला युवती की मां ने दर्ज कराया है. घटना 29 अगस्त 2025 की है. इस बाबत कटकमसांडी थाना कांड संख्या 190/25 दर्ज किया गया है. जिसमें डांड़ गांव के सुबोध कुमार राणा, राहुल राणा एवं बड़कागांव सिकरी के आदर्श राणा को आरोपी बनाया गया है. कटकमसांडी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि डांड़ गांव से एक नाबालिग को भगाने को लेकर तीन युवकों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. शीघ्र युवती को सकुशल बरामद किया जायेगा. प्रशिक्षु आइएएस ने पर्यटन स्थलों का किया दौरा बड़कागांव : प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा ने बड़कागांव के प्रमुख पर्यटन स्थलों मेगालिथ प्वाइंट, बुढ़वा महादेव, इसको गुफा और बरसों पानी का दौरा किया. उन्होंने करमा पूजा की सांस्कृतिक परंपरा का अध्ययन किया और झूमर नृत्य कर रहे युवक-युवतियों से संवाद कर इसकी गहराई को समझने का प्रयास किया. यह दौरा पर्यटन विकास की संभावनाओं को परखने के उद्देश्य से किया गया. प्रखंड विकास अधिकारी जितेंद्र मंडल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर इन स्थलों को विकसित करने की योजना है. दौरे में बीडीओ जितेंद्र मंडल, बीपीओ अरुण कुमार व हीरो महतो भी शामिल थे. ..करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत बरही. ग्राम बेलादोहर में करंट लगने से बिनोद भुइयां की चार वर्षीय बच्ची सोहनी कुमारी की मृत्यु हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे हुई. बताया गया कि घटना स्थल के पास पास एक भवन का निर्माण हो रहा था. काम करनेवालों ने बिजली का तार खींच रखा था. बच्ची खेलते हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गयी और करंट लग गया. परिजन बच्ची को तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

