हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नेत्र विभाग का माइक्रोस्कोप पिछले दो माह से खराब है, जिसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. सीपीएम जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिख कर इस ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र में कहा है कि माइक्रोस्कोप खराब होने की वजह से आंख के मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो रहा है. दूर दराज से लोग आंख के ऑपरेशन के लिए आते तो हैं, लेेकिन मायूस होकर लौट जाते हैं. मेडिकल कॉलेज में हजारीबाग के अलावा चतरा, कोडरमा और गिरिडीह के मरीज भी इलाज कराने आते हैं. इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन अभी भी इस मामले में लापरवाही कर रहा है. सीटू ने अस्पताल अधीक्षक से मांग की है कि नेत्र विभाग में तत्काल एक माइक्रोस्कोप की व्यवस्था की जाये, ताकि गरीब लोगों का आंखों का ऑपरेशन हो सके. आवेदन की प्रति स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार, क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग और उपायुक्त, हजारीबाग को भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है