21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत बैठक

संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत लोहरदगा जिला अध्यक्ष के चयन से संबंधित कार्यकारिणी की विशेष बैठक होगी.

फोटो. सुखैर भगत लोहरदगा. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक सितंबर को दोपहर 12.00 बजे से नगर भवन लोहरदगा ब्लॉक के सामने में संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत लोहरदगा जिला अध्यक्ष के चयन से संबंधित कार्यकारिणी की विशेष बैठक होगी. इस संबंध में जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि बैठक में एआईसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक सह पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी मोहन मरकाम , पर्यवेक्षक पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, विधायक रामचंद्र सिंह चेरो, राजेश कुमार गुप्ता , सांसद सुखदेव भगत , विधायक रामेश्वर उरांव , पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. हर मनुष्य को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए : राजेश अग्रवाल फोटो. वृक्ष लगाते विधार्थी लोहरदगा. मां दमयंती देवी सेंचुरी फॉर एजुकेशनल नर्चर स्कूल में एक पेड़ मां के नाम योजना तहत पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. पर्यावरण की सुरक्षा और जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल प्रबंधक राजेश अग्रवाल द्वारा बतलाया गया कि हर मनुष्य को एक न एक पौधा जरूर लगाना चाहिए जिससे हमें पर्यावरण संतुलन में किसी तरह की कठिनाई न हो, जिस तरह से शहरीकरण हो रहा है और रोज हजारों पेड़ काटे जा रहे हैं हमारा फर्ज बनता है कि हम सब जरूर से जरूर पौधरोपण का कार्यक्रम करते रहें और स्कूल प्रबंधन हर साल इस तरह का कार्यक्रम करता है जिससे पौधरोपण के प्रति लोग जागरूक हों और हमारी धरती हरी भरी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel