12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार मादेव प्रिया

जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह से सीनियर अधिकारियों का संपर्क नहीं हो पा रहा है

हजारीबाग. हजारीबाग सेंट्रल जेल में जेलर समेत 12 लोगों पर कार्रवाई के बाद जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह से सीनियर अधिकारियों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी मादेव प्रिया को जेल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यह कार्रवाई हजारीबाग में हुए भूमि घोटाले में शामिल आरोपी विनय सिंह के मददगारों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की कड़ी के रूप में देखी जा रही है, जिसने जेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. प्रशासन इस सवाल की गुत्थी सुलझाने में जुटा है कि आखिर जेल के भीतर भूमि घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक विनय कुमार सिंह को किसने और कैसे मदद पहुंचायी. जानकारी के अनुसार भूमि घोटाले के आरोपी विनय कुमार सिंह को जेल के अंदर आइफोन 15 मिलने और वीआइपी ट्रीटमेंट दिये जाने का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री वार्ड में उसे महंगा फोन उपलब्ध कराया गया. बाद में विरोध के बाद उसे अस्पताल और फिर अंडा सेल भेजा गया. फोन से राज्य सरकार को मैसेज भेजे जाने के बाद हड़कंप मच गया. अभी तक जेलर समेत 18 पर कार्रवाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel