हजारीबाग. आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग में सीएस एंड आइटी विभाग की ओर से स्वागत समारोह किया गया. आयोजन विभाग के प्रथम सेमेस्टर के नये विद्यार्थियों के सम्मान में तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्रों ने किया. कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार, सीएस एंड आइटी डीन उदय रंजन, विभागाध्यक्ष रविकांत कुमार सहित अन्य ने कार्यक्रम की शुरुआत किया. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच समन्वय और अनुकूल वातावरण अहम है. कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय का माहौल विविधता, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देता है. नये छात्र इस परंपरा को और आगे बढ़ायेंगे. समकुलपति ने मेहनत, अनुशासन और शोधभावना को अपने शैक्षणिक जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी. समारोह में लक्की कुमारी को मिस फ्रेशर और निशांत को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया. विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रभात कुमार, विजय लाल, अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

