केरेडारी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को एनटीपीसी के केरेडारी कोयला खनन परियोजना एवं भू-रैयतों के बीच बैठक हुई. अध्यक्षता हजारीबाग एसडीओ बैजनाथ कामती ने की. बैठक में कोल माइंस विस्तार को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर सीओ रामरतन वर्णवाल, एनटीपीसी के एजीएम सुभाष प्रसाद गुप्ता व केरेडारी कोल माइंस के सैकड़ों रैयत उपस्थित थे. रैयतों ने बारी-बारी से अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी. पांडू गांव के रैयत मो शमीम ने कहा कि पांडू गांव में स्कूल व पंचायत भवन तोड़े वर्षो हो गये, पर अब तक नहीं बना. इसके अलावा एनटीपीसी की ओर से अभी तक पुनर्वास के बारे में कुछ नहीं बताया गया. जब तक एनटीपीसी पांडू व बालेदेवरी गांव के रैयतों के पुनर्वास व विस्थापन के बारे में नहीं सोचेगा, तब तक हमलोग घर का मेजरमेंट नहीं करायेंगे. मो आबिद ने कहा कि एनटीपीसी की बीजीआर कंपनी तक जाने की सड़क नहीं है. ग्रामीण सड़क से देशवारी लोचर होते हुए भारी वाहनों का परिचालन कर रहा है, जिससे लोगों में डर बना रहता है. सड़क भी जर्जर है. मुखिया पुत्र शमशाद अंसारी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व गांव में दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी थी, लेकिन पीड़ित परिवार को लाभ नहीं मिल पाया है. इस पर एसडीओ ने कहा कि अविलंब इस विषय पर कार्य करें. मौके पर बीजीआर कोल माइंस जीएम श्रीनिवास राव, केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी व पांडू गांव के रैयत शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

