23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोनार में टूरिज्म व इंडस्ट्री की बड़ी संभावना : डीवीसी अध्यक्ष

कोनार डैम में सोलर संयंत्र, हाइ फ्लैग मास्ट व रानी लक्ष्मीबाई बाल उद्यान का शिलान्यास

विष्णुगढ़. डीवीसी कोनार डैम में रविवार को डीवीसी के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने सोलर संयंत्र, हाइ फ्लैग मास्ट और रानी लक्ष्मीबाई बाल उद्यान का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता परियोजना प्रधान रंजीत कुमार राणा ने की. मंच संचालन अरविंद कुमार यादव ने किया. मुख्य अतिथि एस सुरेश कुमार ने कहा कि कोनार टूरिज्म का बड़ा प्रोजेक्ट बन सकता है. यहां के लोग खेती बाड़ी करते हैं और टूरिज्म बढ़ने से रोजगार की संभावना मजबूत होगी. विस्थापित गांव को सेटल किया गया है और ओनरशिप के लिए कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां बिजली तैयार होगी, तो झारखंड और बंगाल के लोगों को लाभ मिलेगा. कोनार में इंडस्ट्री की भी संभावना है और डीवीसी सोशल डेवलपमेंट को लेकर प्रतिबद्ध है. कई प्रोजेक्ट कोनार डीवीसी में आने वाले हैं, जिनकी तैयारी चल रही है.

टूरिज्म प्रोजेक्ट से बढ़ेगा रोजगार

डीवीसी अध्यक्ष ने कहा कि राणा रंजीत सिंह और उनकी टीम की मेहनत से कोनार डैम विकास की ओर लगातार अग्रसर है. सभा में डीवीसी अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया. स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन गोपाल महतो ने किया. डीवीसी अध्यक्ष ने डैम में नौका विहार किया और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. मौके पर डीवीसी को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. सोलर प्लांट का काम संजीवेम सिस्टम कंपनी कर रही है. कंपनी के नरेश बंसल ने बताया कि एक वर्ष में कार्य पूरा करने की योजना है. सौर ऊर्जा से मिलने वाली बिजली का लाभ स्थानीय लोगों को होगा. इस सोलर संयत्र की क्षमता करीब दो मेगावाट है. सालाना एक करोड़ से अधिक यूनिट उत्पादन का लक्ष्य है. कार्यक्रम में चेयरमैन एसवी जलदुर्गा, अपर सचिव राकेश रंजन, कार्यकारी निदेशक (एचआर) अखिलेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (सिस्टम) दिनेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सीजीएम सिस्टम, विभिन्न परियोजनाओं के प्रधान मनोज ठाकुर केटीपीएस, वीएन शर्मा सीटीपीएस, एसके अर्जरिया बीटीपीएस, आरके समल आरटीपीएस, संजय सिन्हा पीएस, राकेश कुमार सिन्हा, वरीय जीएम असैनिक, रौशन लकड़ा, जीएम सिविल, डीवीसी के सुनील कुमार, मुखिया कुंवर हांसदा, पूर्व मुखिया नारायण गंझू, दामोदर महतो सहित डीवीसी के पदाधिकारी, कर्मचारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम में उपस्थित थे :

चेयरमैन एसवी जलदुर्गा, अपर सचिव राकेश रंजन, कार्यकारी निदेशक (एच आर) अखिलेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (सिस्टम) दिनेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सीजीएम सिस्टम सहित विभिन्न परियोजना के प्रधान मनोज ठाकुर केटीपीएस, वीएन शर्मा सीटीपीएस, एसके अर्जरिया बीटीपीएस, आरके समल आरटीपीएस, संजय सिन्हा पीएस, राकेश कुमार सिन्हा, वरीय जीएम असैनिक, रौशन लकड़ा, जीएम सिविल के अलावा डीवीसी के सुनील कुमार, मुखिया कुंवर हांसदा, पूर्व मुखिया नारायण गंझू, दामोदर महतो सहित डीवीसी के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel