20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुटरा ने तीलरा को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता

नाकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट

कटकमसांडी. प्रखंड के पबरा हरिना गांव में आयोजित नाकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कटकमसांडी प्रखंड के खुटरा ने इचाक प्रखंड की तीलरा टीम को तीन गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. मुख्य अतिथि सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देना था. उन्होंने युवाओं को नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया. कहा कि खिलाड़ियों को हार-जीत से ऊपर उठकर आपसी भाईचारा बनाये रखने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने सांसद मनीष जायसवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल का क्रेज फिर से जीवंत हो गया है. फाइनल मुकाबला में प्रथम पुरस्कार सांसद मनीष जायसवाल की तरफ से भेंट किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रवि, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत रजक, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दीपक मेहता, पूर्व मुखिया सरयू राम, सचिन मेहता, अनिल कुशवाहा, शिवकुमार मेहता, आनंद मेहता, ईश्वर मेहता, ज्ञानी राम, सुखलाल राम, रासो महतो, विनोद यादव, शिबू मेहता, शंकर राणा, महबूब आलम, मिन्हाज आलम, लेखराज यादव, अबुल हसन, महेंद्र मेहता, गोविंद यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel