20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबाड़ दुकान में आग लगी

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया

चौपारण. चतरा मोड़ स्थित एक कबाड़ दुकान में बुधवार को आग लगने से अफरातफरी मच गयी. इस घटना में संचालक को एक लाख का नुकसान हुआ है. दुकान के बाहर रखी एक पुरानी कार से आग की शुरुआत हुई. जिसकी लपटें देखते ही देखते तेज हो गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गयी. लोगाें का कहना है कि कई दुकानें बिना सुरक्षा मानकों के चल रही हैं.

पेड़ में लगी आग, तना जलने से सड़क पर गिरा

दारू. झुमरा चौक पर एक विशाल पेड़ में आग लगने से पेड़ सड़क पर गिर पड़ा. जानकारी के अनुसार पेड़ में 25 नवंबर की रात आग लग गयी थी, जिससे तना पूरी तरह से जल गया था. जिसके कारण पेड़ एनएच 522 पर गिर पड़ा. बुधवार को पेड़ सड़क पर ही पड़ा रहा. जिससे दिनभर राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी. समाचार लिखे जाने तक गिरे पेड़ को नहीं हटाया गया था.

वाहन की चपेट में आने से नीलगाय की मौत

चौपारण. बुधवार को जंगल से भटक कर एक नीलगाय मध्यगोपाली गांव पहुंच गयी, लेकिन चतरा रोड में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. सूचना के बाद वनपाल संटू कुमार वनकर्मियों के साथ पहुंचे. मृत नीलगाय को मिट्टी में दफन किया. गांव वालों ने कहा कि यह वन विभाग की उदासीनता का परिणाम है. जंगली जानवर अपने घर से बेघर होकर गांव की ओर भाग रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel