20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी के आदर्श गायब, राजनीति उलटी दिशा में : यशवंत सिन्हा

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती पर पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री ने किया माल्यार्पण

हजारीबाग. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती पर जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा व उनकी धर्मपत्नी नीलिमा सिन्हा ने माल्यार्पण किया. यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज जेपी के मूल्य को पूरी तरह से भुला दिया गया है. उन्होंने जो लड़ाई सामाजिक और राजनीतिक बदलाव के लिए लड़ी थी, उसको आज के राजनीतिज्ञ बिल्कुल ही उलटी दिशा में चला रहे हैं. जयप्रकाश नारायण को 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने इंदिरा गांधी को पद से हटाने के लिए संपूर्ण क्रांति नामक आंदोलन चलाया था. उन्होंने जात-पात को तोड़ दो, तिलक दहेज छोड़ दो, समाज के प्रभाव को नयी दिशा में मोड़ दो का नारा दिया था. श्री सिन्हा ने कहा कि संपूर्ण क्रांति की तपिश इतनी भयानक थी कि केंद्र में कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ गया था. जयप्रकाश नारायण की हुंकार पर हजारों नौजवान सड़कों पर निकल पड़ते थे. इस अवसर पर दीपकनाथ सहाय, सुमन कुमार, विपिन कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार सिन्हा, आशीष सिंह, हिमांशु कुमार, प्रियंबदा, पुष्पा तिर्की, रफीक अंसारी, ज्ञान प्रकाश, प्रियांशु सहाय, लक्ष्मण लाल, रोहित बर्मन, नवीन मिश्रा, रामजतन स्वर्णकार, अनिल कुमार लाल, बप्पी करण, शशिकांत श्रीवास्तव, मनोज कुमार, ललित मोहन, बैजनाथ लाल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel