11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्रकार व रंगकर्मी सम्मानित

त्रिवेणीकांत ठाकुर की पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह

हजारीबाग. प्रसिद्ध शिक्षाविद त्रिवेणीकांत ठाकुर की 15वीं पुण्यतिथि गुरुवार को डीवीसी सभागार में मनायी गयी. इस दौरान त्रिवेणीकांत ठाकुर साहित्य, पत्रकारिता एवं रंगकर्मी सम्मान समारोह हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने त्रिवेणीकांत ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की. अध्यक्षता डॉ वंशीधर रुखैयार ने की. उन्होंने कहा कि त्रिवेणीकांत ठाकुर हजारीबाग के साहित्यिक समाज के दर्पण और प्रेरणास्रोत थे. मुख्य अतिथि कुमार मनीष अरविंद ने कहा कि त्रिवेणीकांत ठाकुर साहित्य और संस्कृति के संरक्षक तथा समाज निर्माण के महान योगदानकर्ता थे. समारोह में मैथिली लेखक प्रो अशोक अविचल, कवयित्री डॉ प्रमिला कुमारी और रंगकर्मी राकेश गौतम को सम्मानित किया गया. प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार एसकेबी हाइस्कूल की फरजाना परवीन को दिया गया. मौके पर कुमार मनीष अरविंद की पुस्तक द जंगल कंक्रीट और हितनाथ झा की पुस्तक प्रशांत सहित पुष्प मंजरी का लोकार्पण किया गया. ट्रस्ट के सचिव राकेश ठाकुर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्यों की जानकारी दी. समारोह में चेंबर अध्यक्ष शंभु अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन, प्रो सजल मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता अरविंद झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel