23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में आंधी-तूफान और झमाझम बारिश से गिरे पेड़, सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार

Jharkhand Weather : हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई. आंधी-तूफान के कारण सड़क पर पेड़ गिर गये हैं, जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. इसके अलावा कई इलाकों में भारी बारिश से जल-जमाव की स्थिति बन गयी है.

Jharkhand Weather| हजारीबाग, जय नारायण : झारखंड के विभिन्न जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इसी बीच आज रविवार की दोपहर करीब 1 बजे से हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई. आंधी-तूफान के कारण सड़क पर पेड़ गिर गये हैं, जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. इसके अलावा कई इलाकों में भारी बारिश से जल-जमाव की स्थिति बन गयी है.

हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग हुआ जाम

तेज हवाओं के कारण जिले के सदर प्रखंड के हुटपा और मेरु पंचायत में कई पेड़ सड़क पर गिर गये, जिससे हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग जाम हो गया है. सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. तेज आंधी-तूफान से बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. ग्रामीण सड़क जाम को हटाने में लगे हुए हैं.

लोगों के घरों में घुस रहा पानी

इधर तेज बारिश से बगोदर मुख्य मार्ग के झुमरा चौक में सड़क के दोनों ओर जल जमाव हो गया है. सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. यहां पूर्व में नाली बनाया गया था, लेकिन नाली की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. रोड का पानी नाली में नहीं जा पा रहा. आसपास के लोगों के अनुसार बीते कई वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel