11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में टैक्स चोरी का मामला आया सामने, इतने होटलों पर ” लगा 53.71 लाख का टैक्स

जांच के बाद 26 बडे होटलों पर 53.71 लाख 473 रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया गया है. इसमें वर्ष 2016 से 2021 तक टैक्स समेत पेनाल्टी की राशि शामिल है.

Jharkhand News, Hazaribagh News, Tax evasion in hazaribagh हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र में संचालित होटलों व विवाह भवन के भौतिक सत्यापन में लाखों रुपये का टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. होटल व विवाह भवन मालिकों की ओर से टैक्स निर्धारण के लिए भरे गये स्वनिर्धारण प्रपत्र के क्षेत्रफल की जांच की गयी. इसमें रोड की चौड़ाई और भवन की उपयोगिता की जांच निगम के नगर प्रबंधक फरहत अनिशि के नेतृत्व में की गयी.

जांच के बाद 26 बडे होटलों पर 53.71 लाख 473 रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया गया है. इसमें वर्ष 2016 से 2021 तक टैक्स समेत पेनाल्टी की राशि शामिल है.

इन 26 होटलों के लिए नया टैक्स निर्धारित:

मटवारी एके इंटरनेशलन होटल की ओर से 68,488 रुपया टैक्स दे रहा था. जांच के बाद अब 1,87,790 रुपया देना होगा. होटल को निगम ने 7,49,882 रुपये का डिमांड नोटिस भेजा है. कैनरी इन होटल को 8,25,944 से बढ़ा कर 1,79,394 रुपया टैक्स किया गया. होटल प्रिंस को 30,960 से बढ़ा कर 1,17,612 टैक्स देना होगा. होटल उपकार को 23,736 बढ़ा कर 59,506 रुपया किया गया.

होटल युवराज पैलेस का 30,210 बढ़ा कर 88,324 रुपया टैक्स किया गया. कुल 2,72,312 रुपया किया गया. होटल प्रिंस यामाहा शोरूम को 18,499 से बढ़ा कर 85,536 रुपया टैक्स किया गया. होटल आकाशदीप को 31,832 से बढ़ा कर 1,06,437 रुपया टैक्स किया गया.

इसी प्रकार होटल उत्सव पर 9292, भंडारा पार्क को 175478 रुपया, होटल न्यू स्काई लोक को 1,16,264, होटल स्वयंवर पैलेस को 1,55,589, आकाशदीप होटल को 1,06,437, होटल न्यू स्काई लोक 1,04,501, होटल स्काईलोक 1,06,537, होटल सेलिब्रेशन को 90,997, ड्रीम वाटिका को 11,758, होटल मयूरी रिजेंसी को 99,750, होटल ग्रांड पैलेस को 4,06,598, क्वालिटी रिसॉर्ट को 72,240, होटल सम्र्राट को 51,264 रुपये का नोटिस भेजा गया है. नगर आयुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर निगम क्षेत्र के सभी होटलों, विवाह भवन का होल्डिंग टैक्स निर्धारण की सत्यापन की जांच नये सिरे से की गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel