19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंस्टाग्राम की दोस्ती शादी में बदली

परिजनों की मौजूदगी में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर करायी गयी शादी

चौपारण. इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती जीवनसाथी में बदल गयी. ऐसा ही एक मामला शनिवार को चौपारण थाना में देखने को मिला. युवक हैदराबाद से रोजी-रोटी छोड़कर इंस्टाग्राम मित्र से मिलने तिलैया स्टेशन पहुंचा. पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे के होने पर रजामंद हो गये. उसके बाद अभिभावक व सामाजिक दबाव से बचने के लिए घर नहीं जाकर दोनों चौपारण थाना पहुंच गये. युवक मनीष कुमार पंडित (21 वर्ष, पिता उमेश पंडित, बगड़ीडीहा, डोमचांच, कोडरमा) हैदराबाद में किसी रेस्टोरेंट में काम करता है. दो वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर उसकी चौपारण की मेघा कुमारी (18 वर्ष) के साथ बातचीत शुरू हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गयी. नियमित चैटिंग और वीडियो कॉल पर बात करते-करते दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. इसी बीच युवक ने युवती से मिलने का मन बनाया. वह हैदराबाद से सीधे तिलैया स्टेशन पहुंच गया. स्टेशन पर युवती से मुलाकात होते ही उसने उसका हाथ थामने की इच्छा जाहिर कर दी. मेघा ननिहाल में रहती थी. वह मनीष की बात में आकर 11 नवंबर को अपने ननिहाल से निकल गयी. परिजन खोजबीन कर परेशान थे. उसके नाना चौपारण थाना में गुमशुदगी का आवेदन दे चुके थे. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी. इसी बीच मेघा, मनीष के साथ थाना पहुंच गयी. थाना में पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी मर्जी से साथ रहने की बात कही. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मेघा के परिजनों की मौजूदगी में सहमति बनी. इसके बाद विधि-विधान से दोनों ने शादी कर ली. इस दौरान थाना में भीड़ जुट गयी. मनीष शादी के बाद मेघा को लेकर अपने घर के लिए चला गया. मेघा के नाना ने बताया कि मेघा की सहमति से शादी की रिश्ता कहीं और फाइनल हो चुका था. कुछ दिन बाद शादी की तिथि रखने की बात चल रही थी. इसी बीच मेघा घर से अचानक बिना किसी को कुछ बताये निकल गयी. वह इंटर की छात्रा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel