9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घायल की मौत, मुआवजा के लिए दो घंटे सड़क जाम

थाना प्रभारी के समझाने एवं सरकारी लाभ दिलाने के बाद जाम हटा

कटकमसांडी. हज़ारीबाग-कटकमदाग मुख्य मार्ग पर पसई गांव के पास 18 नवंबर को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया था. उसकी पहचान कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव के कमल साव (55 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना किसी मोटरसाइकिल की चपेट में आने से हुई थी. घायल को ग्रामीणों ने इलाज के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया था. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया. बुधवार को रिम्स में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार की शाम करीब पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ पसई गांव के पास सड़क जाम कर दिया. कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय के समझाने एवं सरकारी लाभ दिलाने के बाद शाम करीब सात बजे जाम हटाया गया. इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया की मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है.

योग के विद्यार्थी बेंगलुरु व चेन्नई गये

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय योगासन चैंपियनशिप (महिला एवं पुरुष वर्ग) के लिए चयनित खिलाड़ी बुधवार को बेंगलुरू एवं चेन्नई के लिए रवाना हुए. इस अवसर पर सभी चयनित खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान किया गया. अधिकारियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. बेंगलुरु के लिए चयनित विद्यार्थियों में शिवात बारिक, अनशू कुमार मौर्य, धीरज कुमार विश्वकर्मा, आशीष सिंह, सागर कुमार, विद्या, अनामिका, साक्षी, प्रतिभा कुमारी, योशिका कुमारी, प्रीति कुमारी और हेमा कुमारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel