इचाक. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को इचाक प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और करियातपुर पंचायत भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया. दवा भंडार गृह में औषधियों की उपलब्धता और स्टॉक पंजी की जांच की. उपायुक्त ने एंटी वेनम, एंटी रेबीज दवाओं की स्थिति का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन को मॉनिटरिंग प्रणाली सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पाया कि पिछले दो महीनों से ऑनलाइन स्टॉक संधारण नहीं किया गया है. जिस पर संबंधित क्लर्क से स्पष्टीकरण मांगा. प्रसव कक्ष में नवजात शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य रिकॉर्ड नियमित रखने का भी निर्देश दिया. 15 नवंबर तक मोतियाबिंद जांच हेतु विशेष शिविर आयोजित करने को कहा. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायतें सुनते हुए उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने करियातपुर पंचायत भवन का निरीक्षण कर साफ-सफाई और लाभुक सूची दीवार लेखन के आदेश दिये. वीएलइ कक्ष में जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने की प्रक्रिया की जांच की और एक दिव्यांग व्यक्ति को शीघ्र ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

