चौपारण. सरकार आपके द्वार शिविर बच्छई, सिंघरावा, बहेरा, भगहर, मानगढ़ एवं पड़रिया पंचायत में लगा. बच्छई पंचायत में बीडीओ नितेश भास्कर, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेंद्र रजक, भगहर में सीओ संजय यादव, मुखिया कृष्णा रविदास, सिंघरांवा में बीडीओ नितेश भास्कर, मुखिया संतोष सिंह, पड़रिया में सीओ संजय यादव, मुखिया पप्पू रजक, मानगढ़ में मुखिया अर्जुन पांडेय, मुखिया पूजा कुमारी, पीएलवी हरेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. कई विभागीय सेवाओं के लिए शिविर के अंतिम दिन सिंघरावां में 612, बहेरा में 957, बच्छई में 607, मानगढ़ में 585, पड़रिया में 628, भगहर में 951 कुल 4340 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 1600 आवेदनों का तत्काल समाधान किया गया.
दुष्कर्म का आरोपी रागमढ़ से गिरफ्तार
कटकमसांडी. कटकमदाग पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी रामगढ़ के कुजू का कुणाल उर्फ मोनू है. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि आरोपी कटकमदाग थाना क्षेत्र की एक युवती को जबरन लेकर फरार हो गया था. युवती को मेडिकल जांच के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

