बरकट्ठा. ग्राम बेडोखुर्द से वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध आरा मशीन को जब्त किया. इस दौरान महिलाओं ने हंगामा किया. बरकट्ठा बीट क्षेत्र वनपाल संटू कुमार ने सूचना पर कार्रवाई की. अधिकारियों को ग्राम बेडोखुर्द के एक खेत में अवैध रूप से आरा मशीन चलाने की जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी आरा मशीन, चिरान लकड़ी 16 पीस एवं अन्य उपस्कर जब्त कर वन कार्यालय ले गये. फोरेस्टर संटू कुमार ने बताया कि मामले में बालेश्वर राणा, महादेव राणा, अशोक राणा समेत अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. छापामारी में वनरक्षी अमन कुमार, सिकंदर साव, राजेंद्र कुमार समेत अन्य वनकर्मी शामिल थे. इधर, वन विभाग के अधिकारियों ने ग्राम गयपहाडी निवासी गांगो महतो (पिता गणपत महतो) के घर के पास जंगल से अवैध रूप से काटकर रखा गया अक्सी लकड़ी का 40 बोटा बरामद किया. जिसे कलहाबाद जंगल से काटकर चिरान के लिए रखा गया था. फाेरेस्टर संटू कुमार ने बताया कि मामले में गांगो महतो, टेकाली राणा, अर्जुन प्रसाद समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.अवैध आरा मशीन व चिरान लकड़ी जब्त, हंगामा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

