10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

75 फीसदी अनुदान वृद्धि नहीं, तो ऑनलाइन प्रपत्र का बहिष्कार

इंटर कॉलेज व हाइस्कूल के प्रतिनिधियों ने बैठक में लिया निर्णय

हजारीबाग. जिला के सभी इंटरमीडिएट स्तरीय कॉलेज, हाइस्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की बैठक गुरुवार को ज्ञान ज्योति मेमोरियल कॉलेज में हुई. अध्यक्षता जीएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य शंभु कुमार ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज एवं अनुदानित हाइस्कूल महासंघ के आह्वान पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुदान के लिए ऑनलाइन प्रपत्र नहीं भरेंगे. प्रपत्र का बहिष्कार तब तक होगा, जब तक राज्य सरकार 75 फीसदी अनुदान वृद्धि नहीं करती. कहा गया कि सभी वित्त रहित इंटर कॉलेज एवं हाइस्कूल के कक्षा आठ से 12वीं तक की छात्राओं को सावित्रीबाई फुले योजना से आच्छादित किया जाये, जो अधिकार सरकार ने संकल्प के माध्यम से दिया है. फिलहाल छात्राओं को इससे वंचित किया जा रहा है. इस वर्ष सभी डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई समाप्त कर दी गयी है. मैट्रिक का परीक्षाफल बेहतर हुआ है, इसलिए इंटर में सीट वृद्धि की जाये. राज्य सरकार वित्तरहित संस्थाओं को प्राप्त होने वाले अनुदान की राशि सीधे संस्थाओं के खाते में भेजे, ताकि राशि की बंदरबांट नहीं हो सके. मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए जिन संस्थाओं में परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है, उसमें उसी स्कूल तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य को केंद्राधीक्षक बनाया जाये. ऐसा नहीं होने पर जोरदार आंदोलन होगा. केंद्रीय सदस्य सह उपाध्यक्ष डॉ देवनाथ सिंह ने कहा कि सभी स्कूल एवं कॉलेज एकजुट होकर इस वर्ष संघ के आह्वान पर अनुदान का बहिष्कार करें. सीट में वृद्धि नहीं होने पर 10 दिसंबर के बाद जैक कार्यालय का घेराव किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष गणेश महतो, इंटरमीडिएट शिक्षक कर्मचारी के महासचिव मनीष कुमार, डालेश चौधरी, संरक्षक सदस्य इंद्रदेव मेहता, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार मेहता, प्रभु कुमार सिंह, मनोज कुमार, बसंत नारायण, रविंद्र मेहता, बच्चू राम, श्याम सुंदर राणा, उदय सूर्य, संजीत कुमार महतो, मो महबूब, इमानुएल, धीरज कुमार, सिस्टर कमला, डॉ अनुरंजन कुमार, मनोज कुमार समेत जिले के सभी हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel