हजारीबाग. जमात इस्लामी हिंद की 10 दिवसीय आदर्श पड़ोसी आदर्श समाज जागरूकता मुहिम 21 से 30 नवंबर तक चलायी जायेगी. हजारीबाग इकाई की ओर से इस अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें डोर टू डोर कैंपेन, क्विज, पड़ोसियों के साथ विचार विमर्श सहित विभिन्न गतिविधियां होंगी. यह जानकारी स्थानीय अध्यक्ष डॉ एए फारूकी, सबाहत हुसैन, शाहिद रजा, महिला विंग की डॉ यासमीन फारूकी और कौशर जबी ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने कहा कि आदर्श पड़ोसी से आदर्श समाज का निर्माण होता है. अच्छे रिश्तों से समाज संगठित होता है. दया, क्षमा और न्याय की भावना के साथ पड़ोसी के अधिकार को समझने की जरूरत है. पड़ोसी चाहे किसी भी धर्म या समुदाय का हो, उसके सुख-दुख में साथ रहना सामाजिक दायित्व है. मुहिम में मुहल्लों की सफाई, ट्रैफिक नियमों की जानकारी, रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये लोगों को बेहतर समाज निर्माण के प्रति जागरूक किया जायेगा. सभी समुदायों के युवाओं, छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों से इस मुहिम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

